टाइटल
13 दिन पहले reddit account बनाया था socialize करने के लिए, इन 13 दिनों मे काफी कुछ सीखा, काफी कुछ सिखाया, काफी चीजे जानी, लोगों की थोड़ी मदद मिली, कुछ लोगों की मैंने थोड़ी मदद करी, काफी अच्छी जगह है reddit, पर अब मैं इस जगह को छोड़ रहा हूँ क्योंकि मैं एक जगह नहीं रुक सकता , नई नई चीजों को जानने मे इच्छुक रहता हूँ, तो ठहर नहीं पाता एक जगह ॥ शायद कुछ लोग मुझे जानते भी होंगे, और कुछ लोगों को मई जानता हूँ, उन सभी लोगों को अलविदा और धन्यवाद 🙏॥
- आपका अपना हिन्दी प्रेमी